छात्रा से छेड़खानी करते तीन मनचले धराया

छात्रा से छेड़खानी करते तीन मनचले धराया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 24, 2025 9:17 PM

लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा बुधवार को क्षेत्र के गौशाला से छात्रा के साथ छेड़खानी करते तीन युवकों को पकड़ा गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गौशाला स्थित कोचिंग संचालक हेमंत कुमार, मोहित कुमार व सुमित द्वारा सूचना दी गयी कि आये दिन कोचिंग से पढ़कर निकलने वाली छात्राओं को कुछ मनचले युवकों को छेड़खानी व फब्तियां कसी जाती है तथा विरोध करने पर सभी मारपीट करना शुरू कर देते है. वहीं आज भी तीन मनचले युवक बाइपास पचना रोड चौक निवासी रामईश्वर कुमार, मनोज कुमार व अरुण कुमार को छात्रा से छेड़खानी व गाली-गलौज करते स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया गया तथा इसे पुलिस को सूचना देकर हवाले किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है