ई-रिक्शा पलटने से तीन घायल

शहरी क्षेत्र के खलासी मोहल्ला के समीप शुक्रवार दोपहर ई-रिक्शा के पलटने से चालक सहित उस पर सवार लोग घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 26, 2025 9:29 PM

झाझा. शहरी क्षेत्र के खलासी मोहल्ला के समीप शुक्रवार दोपहर ई-रिक्शा के पलटने से चालक सहित उस पर सवार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल को रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. घायल चालक बाराजोर गांव निवासी सुभाष कुमार है जबकि उसपर सवार कावर गांव निवासी सुखदेव साव व मीरा कुमारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है