अलग-अलग इलाकों में तालाब में डूबने से तीन की मौत

जिले में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 1, 2025 1:25 AM

हावड़ा. जिले में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बेलूर थाना क्षेत्र के टिफिन बाजार इलाके में हुई, जहां दो किशोर डूब गये. मृतकों की पहचान अंकित मिश्रा (14) और गुड्डू गोनरे के रूप में हुई है. दोनों लिलुआ के रेलवे मैदान में फुटबॉल खेलने के बाद पास के तालाब में हाथ-पैर धोने पहुंचे थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बारिश से तालाब पानी से भर गया था और किनारे पर फिसलन थी. हाथ धोते समय अंकित अचानक फिसलकर तालाब में गिर गया. उसे बचाने के लिए गुड्डू भी कूद पड़ा, लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकालकर लिलुआ रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना चटर्जीहाट थाना क्षेत्र के दलालपुकुर में रात करीब 11 बजे घटी. पुलिस के अनुसार, हाबू लायेक (42) नशे की हालत में स्नान करने तालाब में उतरे और डूब गये. रविवार सुबह गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है