नोडल शिक्षकों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू
नोडल शिक्षकों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू
कुमारखंड. समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंडस्तरीय नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में सोमवार से शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर भाष्कर व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव संजीव कुमार सुमन ने किया. बीईओ ने कहा कि इस प्रशिक्षण का लक्ष्य दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है. प्रशिक्षण में 40 शिक्षक भाग ले रहे हैं. शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को समझने और उन्हें प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण का संचालन बीआरपी विनय कुमार सोनी ने किया. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के महत्व को समझाने व कक्षा में इसे लागू करने के लिए सशक्त बनायेगा. इससे दिव्यांग छात्रों के लिए एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार होगा. मौके पर नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, सुबोध कुमार, नंदन कुमार, राजेश कुमार, कलीममुद्धीन, शगुफ्ता अंजुम, रमन कुमार, प्रतिमा सिंह,रिया कुमारी,नीलम कुमारी, सूरज कुमार,किरण कुमारी, अली अहमद,रंजीता ठाकुर, सीमा कुमारी,अमन राज,आशीष कुमार, सिकन्दर राम,शंकर कुमार, पंकज कुमार, पंचमा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
