Bokaro News : चोरी की 12 मोटरसाइकिलों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

Bokaro News : बोकारो और रांची जिले से बाइक की चोरी करनेवाले एक गिरोह का उद्भेदन पुलिस ने किया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 31, 2025 11:07 PM

कथारा, बोकारो और रांची जिले से बाइक की चोरी करनेवाले एक गिरोह का उद्भेदन पुलिस ने किया है. गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गयी हैं. कथारा ओपी में रविवार को पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी था. टीम ने रविवार तड़के चार बजे कथारा ओपी क्षेत्र के बांध बस्ती कमल टोला रास्ते में चेकिंग के दौरान अमन अली, मो इंताफ उर्फ फुचन राय व मो कलाम राय को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा. गिरोह का एक सदस्य मौके से भाग गया. पकड़े गये तीनों अपराधियों की निशानदेही पर तेनुघाट जाने वाले रास्ते की बगल में स्थित बेड़ाटांड़ दामोदर नदी किनारे झाड़ी में छिपा कर रखी चोरी की 12 मोटरसाइकिलें पुलिस ने बरामद कीं. अपराधियों ने फरार साथी के बारे में भी बताया है. वह गोमिया थाना क्षेत्र के भाट टोला का रहनेवाला आशिक राय उर्फ बड़ो बाबू है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. गिरोह का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम में बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी पिंकू कुमार यादव, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, रवि चौरसिया, कृष्णानंद पाठक, गुप्तेश्वर पांडेय, सुनील कुमार, सचिन कुमार, अमीरुजम्मा व जवान शामिल थे.

गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

एसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त अमन अली (24) पिता नूर मोहम्मद साकिम साड़म टोला चटनियां बाग तेनुघाट ओपी जिला बोकारो का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ रांची के लालपुर थाना में कांड संख्या-287/023 दिनांक-10 अक्तूबर 2023 व रांची सदर थाना में कांड संख्या-427/023 दिनांक-28 सितंबर 2023 दर्ज है. दूसरे अभियुक्त मो इंताफ उर्फ फुचन राय (29) पिता मो यूनुस राय साड़म भाट टोला थाना गोमिया का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर गोमिया थाना में कांड संख्या-110/022 दिनांक-17 सितंबर 2022 दर्ज है. तीसरे अभियुक्त मो कलाम राय (22) पिता अलाउद्दीन राय साड़म भाट टोला पर गोमिया थाना में कांड संख्या-110/022 दिनांक-17 सितंबर 2022, 04/024 दिनांक-31 जनवरी 2024, 66/021 दिनांक-26 जून 2021, महुआटांड़ थाना में कांड संख्या-26/024 दिनांक-1जून 2024 दर्ज है.

एसपी ने किया थाना के कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटनप्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एसपी हरविंदर सिंह ने कथारा ओपी के कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान निर्मित कई कमरों का निरीक्षण किया. मौके पर बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है