Samastipur News:कॉलेज में हुए फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार
आरएनएआर कालेज में बीते बुधवार को हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन शातिर को गिरफ्तार किया.
Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ला स्थित आरएनएआर कालेज में बीते बुधवार को हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन शातिर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के धुरलख निवासी पंकज कुमार के पुत्र आयुष कुुमार, नगर थाना क्षेत्र के बारहपत्थर मुहल्ला निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह के पुत्र अर्पित आनंद और उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर निवासी चद्रेश्वर राम के पुत्र गौतम कुमार के रुप में हुई है. ज्ञातव्य हो कि बीते बुधवार को शहर के कृष्णापुरी मोहल्ला स्थित आरएनएआर कालेज में बाइक सवार बदमाशाें ने दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दिया. इस बाबत महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
