मुरहू और खूंटी में अज्ञात चोरों ने 10 वाहनों से बैटरी चोरी की

खूंटी और मुरहू थाना क्षेत्र में एक ही रात अलग-अलग 10 वाहनों से बैटरी की चोरी हुई है.

By CHANDAN KUMAR | August 31, 2025 6:56 PM

खूंटी. खूंटी और मुरहू थाना क्षेत्र में एक ही रात अलग-अलग 10 वाहनों से बैटरी की चोरी हुई है. रात को अज्ञात चोरों ने वाहनों से बड़ी आसानी से बैटरी निकाल ली, बल्कि आसानी से चंपत भी हो गये. एक ही रात दो-दो जगहों पर चोरी के बाद वाहन मालिकों में भय का माहौल है. मुरहू में मेन रोड में कुल पांच वाहनों से चोरों ने बैटरी निकाल ली. जिसमें ट्रैक्टर, छोटा हाथी, टर्बो शामिल है. मुरहू में सुरेंद्र महतो, नंदलाल महतो, कन्हैया प्रसाद और शिब्लू खान के वाहनों से बैटरी की चोरी हुई है. वहीं खूंटी के पिपराटोली में अज्ञात चोरों ने एक ही व्यक्ति सतीश राम के दो जेसीबी और तीन ट्रक से भी बैटरी निकाल ली. आशंका व्यक्त की जा रही है खूंटी और मुरहू में एक ही चोर गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. खूंटी में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है. जिसमें चोरों के चेहरे नजर आ रहे हैं. इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. घटना के एक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों की पहचान नहीं कर सकी थी. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द चोरों को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है