अरुणाचल में तैनात शिक्षक के फुलवरिया स्थित घर में लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के इमुलिया मांझा गांव में बुधवार की रात एक शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 25, 2025 4:02 PM

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के इमुलिया मांझा गांव में बुधवार की रात एक शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शिक्षक मदन तिवारी वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में पदस्थापित हैं और पूरे परिवार के साथ वहीं रहते हैं. घर खाली होने का फायदा उठाकर चोर मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश कर गये और हर कमरे का ताला तोड़ नकद, जेवरात और कीमती सामान पार कर लिया. घटना की जानकारी ग्रामीण एवं पूर्व उप प्रमुख प्रतिनिधि विपिन तिवारी ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों तक छानबीन की. पुलिस ने घर में लगे सीसी कैमरों का फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोर पूरी योजना बनाकर आये थे और विधिवत तरीके से ताला तोड़कर चोरी की. शिक्षक मदन तिवारी ने फोन पर बताया कि चोरी की रकम लाखों में है. उन्होंने कहा कि वे अरुणाचल प्रदेश से घर लौट रहे हैं और पहुंचते ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. और जल्द ही चोरी का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा. उधर, लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है