देवघर से चोरी हुई बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
देवघर से रविवार को चोरी किये गये एक बाइक के साथ तेतरहाट पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. देवघर से रविवार को चोरी किये गये एक बाइक के साथ तेतरहाट पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है. तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गिरफ्तार चोर भी देवघर का ही है. देवघर से लखीसराय आने के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान देवघर निवासी शिव कुमार मंडल के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शक के आधार पर बाइक चोर को पकड़ा गया तथा बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक को भी इसकी सूचना दे दी गयी है. वहीं देवघर पुलिस भी आ रही है, जिसे चोर को सौंप दिया जायेगा, क्योंकि बाइक चोरी को लेकर टाउन थाना में देवघर में मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोर के निशानदेही पर तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
