Muzaffarpur : फाइनेंस कर्मी से लूटे मोबाइल, लोगों के आने पर फायरिंग कर भागे
Muzaffarpur : फाइनेंस कर्मी से लूटे मोबाइल, लोगों के आने पर फायरिंग कर भागे
प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में सरैया-मोतीपुर मार्ग पर बिसरपट्टी चौक के समीप दो अपराधियों ने लूटपाट की़ इस दौरान लोगों के जुटने पर फायरिंग कर भाग गये़ घटना की सूचना पुलिस पहुंचकर छानबीन की़ इस दौरान एक कारतूस बरामद किया गया़ पीड़ित आरबीएल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर आदित्य कुमार ने बताया कि बाइक से आये दो अपराधियों ने हथियार के बल मोबाइल छीन कर फरार हो गये. वे बाइक सहित अन्य सामान छीनने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच स्थानीय लोगों के पहुंच जाने से एक फायर करते हुए मोबाइल लेकर भाग गये. जानकारी के अनुसार, आरबीएल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर आदित्य कुमार सरैया बाजार में कमरा लेकर रहते हैं. वे रविवार की सुबह बाइक से जैतपुर की तरफ कंपनी के कार्य से जा रहे थे. इसी दौरान दो हथियारबंद अपराधियों ने बिसरपट्टी चौक के समीप घेरकर लूटपाट करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी रजनीकांत पटेल ने छानबीन की. इस दौरान एक कारतूस बरामद किया गया. फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से अपराधियों ने मोबाइल छीन लिया है. कोई फायरिंग नहीं हुई है. मैनेजर से मिले आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
