नरही गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज, दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद किया कट्टा और कारतूस

By DEVENDRA DUBEY | September 26, 2025 7:49 PM

कोईलवर.

चांदी थाना क्षेत्र के सकड्डी-नासरीगंज पथ पर नरही गांव के समीप गुरुवार की देर रात युवक राहुल कुमार को गोली मारने के मामले में शुक्रवार को चांदी थाने में तीन नामजद आरोपितों पर गोलीकांड में जख्मी युवक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस बाबत एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी कुख्यात अपराधी कामता यादव का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार भी शामिल है, जिस पर नगर थाना, कोईलवर थाना एवं रेल थाना आरा में लूट, हत्या सहित जघन्य अपराधों के दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इसके पास से एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है. दूसरा गिरफ्तार आरोपित चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव निवासी हरे कृष्णा तिवारी उर्फ बंगाली तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र गौरव तिवारी उर्फ सुखंडी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि एक और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है तथा गिरफ्तार दोनों आरोपितों पर आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है