सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ढाबा के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 5, 2025 7:19 PM

आरा.

आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ढाबा के समीप गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. हादसा इतना जबरदस्त था कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी.

इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत अज्ञात वाहन से धक्का लगने के कारण मौत होना प्रतीत होता है. देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है