बिजली कंपनी की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम
आरा-अरवल मुख्य मार्ग को एकवारी में ग्रामीणों ने किया जाम
सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग को एकवारी में ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के मनमानी से तंग आकर सड़क जाम कर यातायात को अवरूद्ध कर दिया. ग्रामीणों की मांग पूरी होने पर यातायात को बहाल किया गया. बता दें कि एकवारी 18 नंबर वार्ड के ट्रांसफाॅर्मर जल गया था, जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा बराबर बिजली कंपनी के अधिकारी से गुहार लगायी जा रही थी, लेकिन किसी प्रकार के जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सरपंच संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया, जहां एक घंटे के अंदर बिजली कंपनी के द्वारा ट्रांसफाॅर्मर को बदला गया, जिसके बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. जाम का नेतृत्व कर रहे एकवारी पंचायत के सरपंच संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क जाम करने के लगभग एक घंटे के अंदर बिजली का ट्रांसफाॅर्मर एकवारी गांव पहुंच गया, जिस कारण सड़क जाम को एक घंटे बाद समाप्त कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
