चलती बस में करेंट की चपेट में आने से महिला शिक्षिका घायल
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप शुक्रवार की सुबह हुई घटना
आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप चलती बस में करेंट आने से एक महिला शिक्षका घायल हो गयी, जिसके बाद उनके साथ रहे अन्य साथी शिक्षकों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल महिला उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिला के अतरौलिया थाना क्षेत्र के तंडवा गांव निवासी स्व.रामधारी चौरसिया की 31 वर्षीया पुत्री संजू चौरसिया हैं. वह वर्तमान में सहार प्रखंड के हातिमगंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, उन्हें इलाज के लिए लेकर आये धीरज सिंह ने बताया कि यह प्राइवेट बस स्टैंड से बस पर सवार होकर सहार अपने स्कूल जा रही थीं. जाने के क्रम में जीरो माइल एवं तेतरिया के बीच जब बस सवारी उतारने और चढ़ने के लिए रुकी थी, तभी बस के ऊपर बैठे सवारी का शरीर ऊपर से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित तार में स्पर्श कर गया, जिसके कारण उस बस में करेंट आ गया, तभी सब लोग बस से उतरने लगे. उतरने के दौरान वह भी करेंट की चपेट में आ गयी और गिर पड़ीं. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
