प्रेमी संग में फरार युवती बरामद, प्रेमी गिरफ्तार

पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद की गयी युवती

By DEVENDRA DUBEY | September 25, 2025 7:04 PM

पीरो.

स्थानीय थाना की पुलिस ने कुछ दिन पूर्व कथित तौर पर प्रेमी संग फरार हुई एक युवती को पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद कर ली है. इस दौरान पुलिस ने नौबतपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती के कथित प्रेमी गौतम कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली उक्त युवती गौतम कुमार नामक युवक के साथ फरार हो गयी थी. इस मामले में युवती के परिजनों ने पीरो थाने में युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस इस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी. इसी क्रम में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर युवती के साथ आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर ली. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है. जबकि युवती को न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए आरा भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है