घरेलू विवाद में महिला को पीटा

बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बिंदगांवा में बुधवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 24, 2025 6:34 PM

आरा.

बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बिंदगांवा में बुधवार की दोपहर घरेलू विवाद में महिला की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बिंदगांवा निवासी स्व. अनिल राय की 40 वर्षीया पत्नी गीता देवी है. इधर, गीता देवी ने बताया कि घरेलू विवाद में बराबर उसकी ननद एवं सास उससे झगड़ा करती हैं. बुधवार की दोपहर घरेलू विवाद को लेकर ही सास और ननद से नोकझोंक हुई, जिसके बाद ननद एवं सास द्वारा मिलकर उसकी पिटाई कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है