शिक्षकों की सेवा का कोई प्रतिदान नहीं : बीईओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Kumar Ashish | September 5, 2025 7:05 PM

उदाकिशुनगंज में बीईओ ने 40 शिक्षकों को किया सम्मानित उदाकिशुनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ निर्मला कुमारी ने की. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रही. मौके पर समग्र शिक्षा अभियान डीपीओ अभिषेक कुमार के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग इंस्पायर अवार्ड, सुरक्षित मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना, अग्नि सुरक्षित, इको क्लब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पीबीएल व सुरक्षित शनिवार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान बीईओ निर्मला कुमारी ने कहा कि शिक्षकों की सेवा का कोई प्रतिदान नहीं. शिक्षकों के अनुग्रह को स्वीकारने व उनके प्रति आभार व्यक्त करने का ऐसे आयोजन संकेत मात्र है. उन्होंने ने कहा कि शिक्षक समय व समाज में समन्वय स्थापित करने की दिशा का निर्माण करते हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करना एक सराहनीय पहल है. शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके योगदान को पहचानना आवश्यक है. अनुमंडल पार्षद माध्यमिक शिक्षक संघ के अमृता कुमारी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करना खुशी की बात है. मौके पर शिक्षक संघ बंदना कुमारी प्रखंड लीडर पीबीएल मंजर आलम, अंचल प्राथमिक संघ जिला प्रतिनिधि मो नुरुल होदा अंसारी,अनिकेत रंजन, रमेश कुमार यादव, अशोक मेहता, परसुन सिंह, बीबी ग़ुलफ़शां बानो, पवन रंजन,संजय राम, सियाराम मोची, सावित्री कुमारी, कुमार किशोर केसरी, रीता कुमारी, संजय कुमार पुतुल,संजय कुमार,अविनाश कुमार, कुमुद दास, प्रवीण कुमार, गुंजन सिंह, अरविंद यादव,चंद किशोर केसरी, महाली झा, अनिल राम, किशोर केसरी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है