ताला तोड़कर घर में की चोरी
ताला तोड़कर घर में की चोरी
चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलौछ पंचायत के फर्रेह गांव में रविवार की रात्रि चोरों ने ताला को तोड़कर एक घर से 30 हजार नकदी समेत जेवरात की चोरी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक गृह स्वामी पुत्र के पास अमेरिका में पिछले तीन माह से है. गृह स्वामी के पुत्र को घर के देखरेख करने वालों ने सूचना दी. जिसके बाद गृह स्वामी के पुत्र ने चौथम पुलिस व परिवारवालों को इसकी जानकारी दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश के बाद एसआइ राकेश कुमार एवं मोहम्मद मुजीद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. गृह स्वामी नवल किशोर राय कि बेटी ने पैसा व मां के जेवरात चोरी होने की बात कही. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
