पत्नी से विवाद पर ससुराल आये युवक ने फंदे से लटक कर दी जान
नक्सल थाना क्षेत्र के धनबह गांव अपने ससुराल आये युवक ने परिवारिक कलह के कारण फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली
चानन.
नक्सल थाना क्षेत्र के धनबह गांव अपने ससुराल आये युवक ने परिवारिक कलह के कारण फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक धनबह गांव निवासी रामस्वरूप यादव का 30 वर्षीय दामाद सह सहरसा निवासी शिकिन कुमार अपने ससुराल धनबह गांव आया हुआ था. इस दौरान रविवार की अपराह्न उनके दामाद और बेटी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे युवक गुस्से में आ गया और मौका मिलते ही रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी. जब परिजनों ने देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की को छोड़ चला गया. नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मृतक का शिकिन कुमार सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र के सोनपुरा निवासी फुलेश्वर यादव का पुत्र था. उसके परिवार को सूचना भेज दिया गया है.इधर, शव के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के बीच चर्चा के अनुसार परिवारिक विवाद में ही आत्महत्या की बात कही जा रही है, हालांकि परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
