12 पंचायतों के लिए तैनात किये गये 10 विशेष अमीन के कार्यों की हुई समीक्षा

फुलवरिया. अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को विशेष सर्वेक्षण अमीनों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 25, 2025 6:58 PM

फुलवरिया. अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को विशेष सर्वेक्षण अमीनों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ वीरबल वरुण कुमार ने की. उन्होंने राजस्व महाअभियान शिविर में जमा किये गये दस्तावेजों को समय पर स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि सभी आवेदनों को इस माह की अंतिम तारीख तक अपलोड करना अनिवार्य है और किसी भी लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रखंड की 12 पंचायतों के लिए तैनात 10 विशेष सर्वेक्षण अमीनों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. सीओ ने कहा कि पारदर्शी और समयबद्ध कार्य से लोगों का विश्वास बढ़ता है. सभी अमीनों को टीम भावना के साथ कार्य करने और निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में रंजीत कुमार चौधरी, प्रशांत सक्सैना, बमबम कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है