सरयू नदी के जलस्तर में लगातार हो रही है कमी
सरयू नदी के जल स्तर में लगातार गिरावट के बाद निचले इलाकों में जहां बाढ़ का खतरा टल गया है. वहीं नदी इलाकों में सरयू नदी के तेजधार से कटाव की संभावनाएं और बढ़ गई है. ग्रामीणों की माने तो अभी तक नदी द्वारा नये जगहों पर कटाव नहीं शुरू किया गया है.
दरौली. सरयू नदी के जल स्र में लगातार गिरावट के बाद निचले इलाकों में जहां बाढ़ का खतरा टल गया है. वहीं नदी इलाकों में सरयू नदी के तेजधार से कटाव की संभावनाएं और बढ़ गई है. ग्रामीणों की माने तो अभी तक नदी द्वारा नये जगहों पर कटाव नहीं शुरू किया गया है. ग्रामीणों का कहना था कि अमूमन अगस्त महीने में सरयू नदी का जलस्तर इतना सामान्य नहीं रहता है. उनकी माने तो पिछले साल अक्टूबर में सरयू नदी द्वारा 1998 के जलस्तर को भी तोड़ दिया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि अगस्त महीने में नदी के जलस्तर न बढ़ने से निचले इलाकों के किसानों को जहां राहत मिलेगी. वहीं उनके मक्के, धान, मूंगफली, बाजरा और मौसमी सब्जियों को नुकसान कम होगा. जेई मदन मोहन का कहना है कि नदी द्वारा अभी कोई नया मूवमेंट नहीं देखने को मिल रहा है. सरयू नदी का जलस्तर सामान्य है. दस लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज भीम मांझी को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में रंगेहाथ दबोचा गया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वह शराब की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
