begusarai news : गंगा नदी के तटीय व निचले इलाके में फैलने लगा पानी
begusarai news : गंगा नदी का फिर बढ़ रहा जल स्तर, चिंता में डूबे किसान और ग्रामीण
तेघड़ा. गंगा नदी का जल स्तर इस वर्ष लगातार तीसरी बार बढ़ने से ग्रामीण और किसानों की चिंता बढ़ गयी है. पिछले हफ्ते गंगा का पानी घटने लगा था, जिससे किसानों और पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन, अचानक इस सीजन में तीसरी बार गंगा का जल स्तर बढ़ना, किसानों के लिए एक बार फिर परेशानी का सबब बन गया है. वहीं गंगा नदी से सटा हुआ इलाका भी जलमग्न होने लगे हैं. लोगों के सामने उनके परिजनों की भुखमरी के साथ पशुचारा बहुत बड़ी समस्या बन रही है. मधुरापुर का समूचा क्षेत्र जो गंगा नदी से सटा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से बढ़ते पानी ने किसानों की और पदाधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. पहले ही गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण कटाव प्रारंभ होने से किसानों का लगभग सैकड़ों बीघे खेत में लगी फसल गंगा में समाहित हो चुकी है. लोगों ने कहा कि बढ़ते जल स्तर से गंगा नदी से सटा निचले इलाके में पानी फैलने लगा है. किसानों ने बताया कि सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल मक्का, परवल और पशुचारा फसल या तो कटाव की भेंट चढ़ गयी या फिर डूब कर नष्ट हो गयी है. किसानों ने बताया कि प्रतिवर्ष बाढ़ में सब्जी की फसल नष्ट हो जाती है, जो इस क्षेत्र के किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का सबसे बड़ा जरिया है. फसल गंगा की गोद में समा जाता है और किसान आर्थिक दंश झेलने को मजबूर होते हैं. वहीं, तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कम्युनिटी किचन एवं मेडिकल कैंप की व्यवस्था है. अनुमंडल अस्पताल को इमर्जेंसी मोड पर रखा गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों के खाते में फसल क्षतिपूर्ति की राशि भेज दी गयी है. तकनीकी कारणों से कुछ किसानों के खाते में फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं जाने की शिकायत जनप्रतिनिधियों से मिली है. संबंधित पदाधिकारी को इस दिशा में अविलंब सुधार कर प्रभावित लोगों के खाते में उक्त राशि भेजने को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय पूरा अनुमंडल प्रशासन लोगों की सुविधा को तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
