Muzaffarpur : फाइनेंस कर्मी रुपये भरा बैग झपट कर भागे बदमाश

Muzaffarpur : फाइनेंस कर्मी रुपये भरा बैग झपट कर भागे बदमाश

By ABHAY KUMAR | September 1, 2025 10:18 PM

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की पथ पर जलालपुर दयाल के निकट सोमवार की दोपहर एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी सूरज कुमार से दो अपराधियों ने रुपये भरा बैग झपट कर फरार हो गये़ पीड़ित कर्मी ने बताया कि बैग में 39,400 रुपये थे़ पीड़ित कर्मी सूरज ने बताया कि सोमवार को लोन की किस्त की राशि का कलेक्शन कर बाइक से सरैया की तरफ लौट रहा था. तभी एक बाइक पर दो अपराधी पीछे से आकर झपट्टा मारकर बैग छीनते हुए सरैया की तरफ भाग गये. थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि एलएनटी कंपनी के एजेंट से उचक्कों द्वारा पैसा छीनकर फरार होने की सूचना पर घटनास्थल की छानबीन की गयी है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है