फतेहपुर मोड़ के पास जेवर दुकान से दस लाख के सामान की चोरी

NAWADA NEWS.अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ स्थित सोना- चांदी की एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. दरअसल फतेहपुर मोड़ के पास स्थित चर्चित नेता ललन सिंह के मार्केट में न्यू पूजा ज्वेलर्स को चोरों ने निशाना बनाया.

By ANIL KUMAR | September 25, 2025 4:32 PM

प्रतिनिधि, अकबरपुर

अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ स्थित सोना- चांदी की एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. दरअसल फतेहपुर मोड़ के पास स्थित चर्चित नेता ललन सिंह के मार्केट में न्यू पूजा ज्वेलर्स को चोरों ने निशाना बनाया. चोर पीछे से सीढ़ी के सहारे चढ़कर दुकाने में घुसे और अलमारी काट तकरीबन दस लाख मूल्य से अधिक के नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गये. दुकान संचालक शिवांक कुमार वर्मा को चोरी की सूचना सुबह मिली. संचालक के अनुसार फिलहाल कितनी की चोरी हुई इसका सही आकलन नहीं किया जा सका है. लेकिन, दस लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई है. फतेहपुर मोड़ पर चोरी की यह सबसे बड़ी घटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारियों को दी गयी है. सूचना के आलोक में अकबरपुर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने मामले की तहकीकात आरंभ कर दी है. लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है