पोषण पखवारा : स्कूली छात्राओं ने बनायी आकर्षक रंगोली

मध्य विद्यालय जहानाबाद में गुरुवार को पोषण पखवारे के तहत हुआ आयोजन

By VIKASH KUMAR | September 25, 2025 3:44 PM

कुदरा.

मध्य विद्यालय जहानाबाद में गुरुवार को पोषण पखवारे के तहत बच्चियों ने आकर्षक रंगोली बनायी. इसमें खाद्य पदार्थ सब्जियों व विभिन्न पोषक अवयवों को शामिल किया था. 16 सितंबर 2025 से 15 अक्त्तूबर 2025 तक विशेष पोषण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पोषक तत्वों से संबंधित जानकारी दी जा रही है. इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी की पहल पर बच्चियों ने आकर्षक रंगोली बनायी. इसमें सभी पोषक तत्वों को शामिल किया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत कुदरा की लोक स्वास्थ्य अधिकारी सिमरन सिंह ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चियों का उत्साहवर्धन किया. रंगोली बनाने में विद्यालय के वर्ग आठ की छात्रा रिया कुमारी, अदिति कुमारी व मुस्कान कुमारी की सहभागिता रही. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मुमताज अली अंसारी, पवन कुमार, अलेंद्र तिवारी, संतोष कुमार पांडे, वंदना कुमारी, रजिया खातून आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है