नप मुख्य पार्षद ने हड़ताल को बताया राजनीति से प्रेरित, सफाई कर्मियों के पक्ष में जताया संकल्प

रुवार को हुए नगर के सफाई कर्मियों की हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन को लेकर नगर की राजनीति भी गर्मा गयी. नगर परिषद के मुख्य पार्षद डेजी कुमारी ने कहा कि सफाई कर्मियों के सम्मानजनक जीवन और अधिकारों की रक्षा नगर परिषद की प्राथमिकता है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 5, 2025 6:56 PM

बड़हिया. गुरुवार को हुए नगर के सफाई कर्मियों की हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन को लेकर नगर की राजनीति भी गर्मा गयी. नगर परिषद के मुख्य पार्षद डेजी कुमारी ने कहा कि सफाई कर्मियों के सम्मानजनक जीवन और अधिकारों की रक्षा नगर परिषद की प्राथमिकता है. उन्होंने हाल ही में मजदूर दिवस पर सफाई कर्मियों को सम्मानित किये जाने और वेतन वृद्धि की पहल का हवाला देते हुए कहा कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पार्षद अमित शंकर और प्रेमचंद सिंह ने इस हड़ताल को अनुचित ठहराते हुए कहा कि मजदूर महासंघ और विभागीय अधिकारियों के बीच पहले ही सहमति बन चुकी थी और यूनियन ने 15 दिनों के लिए हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी थी, बावजूद इसके कुछ लोगों ने सफाई कर्मियों को गुमराह कर आंदोलन में उतार दिया. पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने इसे पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताया और कर्मियों से अपील की कि बिना यूनियन की सहमति के किसी आंदोलन में शामिल न हो. अचानक हुई इस हड़ताल से नगरवासी भी असमंजस में पड़ गये. जगह-जगह कचरा जमा हो गया और बदबू फैलने लगी थी, हालांकि देर शाम हड़ताल खत्म होने की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली. अब नगर परिषद प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सफाई व्यवस्था को पहले से अधिक सुदृढ़ तरीके से संचालित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है