Samastipur News:इन्नोवेटिव विजन स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोहा

भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.

By ABHAY KUMAR | September 5, 2025 6:50 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के एकद्वारी स्थित इन्नोवेटिव विजन स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. कार्यक्रम में शिक्षार्थियों, वर्ग शिक्षकों द्वारा वर्गानुक्रम ”केक कटिंग” करवाया. बच्चों ने मनोरम नृत्य एवं संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मनीष अरोड़ा ने बताया कि आज का यह दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षकों को विशेष दर्जा देने के लिए इस दिन को सभी शिक्षकों के प्रति समर्पित कर दिया. इसलिए आज का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौके पर विद्यालय निदेशक नागेंद्र चौधरी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है