अतिथि सहायक प्राध्यापकों के समायोजन पर सभापति से संघ ने की मुलाकात

बिहार राज्य अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ की महिला प्रतिनिधियों ने सासाराम जिला परिसदन के सभागार में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात कर समायोजन की मांग रखी.

By ANURAG SHARAN | August 31, 2025 7:02 PM

फोटो-19- सभापति को मांग पत्र सौंपती महिला प्राध्यापिकाएं. सासाराम ऑफिस. बिहार राज्य अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ की महिला प्रतिनिधियों ने सासाराम जिला परिसदन के सभागार में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात कर समायोजन की मांग रखी. सभापति ने आश्वासन दिया कि सरकार इस विषय पर सकारात्मक दिशा में कार्य कर रही है और संबंधित मंत्रियों व सदस्यों से बातचीत कर कानूनी और न्यायपूर्ण कार्रवाई पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि सभी अतिथि सहायक प्राध्यापक पटना आकर अपनी बात राज्य स्तर पर रखना चाहें, तो उनके कार्यक्रम की उचित व्यवस्था के साथ भोजन आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. सभापति की यह पहल उनके बड़े व्यक्तित्व व उदारता का परिचायक मानी गयी. इसका नेतृत्व डॉ नूतन बाला, डॉ मधु तिवारी, डॉ नाजिया खातून, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ वर्षा रानी व खुशबू कुमारी ने किया. इसके अलावा श्री शंकर कॉलेज के डॉ मनीष प्रसाद, डॉ आशुतोष अभय, एसपी जैन कॉलेज के डॉ गौरव कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ गौरव और डॉ रतनेश सहित कई प्राध्यापकों ने सक्रिय भूमिका निभायी. वहीं, वीर कुंवर सिंह सहायक प्राध्यापक संघ की ओर से गूगल मीट का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों प्राध्यापकों ने ऑनलाइन जुड़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और सभापति से ठोस प्रयास करने का अनुरोध किया. सभापति का स्वागत आशुतोष अभय, रत्नेश कुमार और धर्मेंद्र तिवारी ने किया. ———– महिला प्रतिनिधियों ने रखी मांग, सैकड़ों प्राध्यापक ऑनलाइन जुड़े

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है