बिहिया नगर पंचायत कार्यालय के समीप सड़क पर पसरा है कूड़ा
आने-जाने में लोगों को हो रही भारी परेशानी
बिहिया.
बिहिया नगर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के समीप सड़क पर नपं कार्यालय द्वारा कूड़ा डंपिंग किये जाने को लेकर सोमवार को आवागमन ठप रहा. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. सड़क पर कूड़ा डंपिंग किये जाने को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने भोजपुर डीएम समेत अन्य वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है. मालूम हो कि नगर पंचायत कार्यालय का कोई भी कूड़ा डंपिंग यार्ड नहीं है जिसके कारण नप कर्मी नगर पंचायत की चाहरदिवारी के समीप हीं कूड़ा डंपिंग करते हैं. उक्त डंपिंग स्थल के समीप हीं मनरेगा कार्यालय व बीएसएनएल का कार्यालय भी है. इसके अलावा उक्त सड़क से होकर हीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय, काली मंदिर समेत अन्य जगहों पर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं तथा समीप हीं सघन आबादी क्षेत्र स्थित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा से निकलने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का रहना मुहाल हो गया है तथा साथ हीं संक्रामक बिमारियों का भी खतरा बना रहता है. डंप किये गये कूड़ा के सड़क पर पसर जाने के कारण उक्त सड़क पर सोमवार को पूरे दिन लोगों का आवागमन ठप रहा और लोगों को दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य को आना-जाना करना पड़ा. मालूम हो कि नगर पंचायत कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी फिलहाल लंबी छुट्टी पर चले गये हैं तथा मुख्य पार्षद भी फिलहाल लगभग चार माह से कार्यालय नहीं आ रहे हैं जिसके कारण नगर पंचायत में विकास कार्य समेत सफाई कार्य भगवान भरोसे हीं चल रहा है. नपं कार्यालय की कार्य शैली को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
