जिले में 10.5 करोड़ की योजनाओं का मंत्री ने किया उद्घाटन व शिलान्यास
नगर विकास मंत्री ने कई योजनाओं का रिमोट से किया शिलान्यास व उद्घाटनयोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
आरा.
समाहरणालय के प्रांगण में जीवेश कुमार, मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना द्वारा लगभग 10.5 करोड़ रुपये की लागत से भोजपुर जिला के सभी नगर निकायों में संचालित कुल 68 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन रिमोट के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विकास कर रही है. लोगों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है. सभी वर्गों के लिए विकास कर रही है. वर्तमान सरकार विकास में विश्वास रखती है. शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मंत्री ने नगर निकायों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली में वृद्धि, प्रधानमंत्री आवास योजना को गति प्रदान करने, प्रशासनिक भवन एवं सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए भूमि चयन, एमआरएफ सेंटर निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर शीघ्र निविदा प्रकाशन, नल-जल योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने तथा बुडको द्वारा लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं इसके विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कारण कई तरह की गड़बड़ियां हो रही हैं. प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा. इससे शहर एवं गांव दोनों प्रभावित हैं. काफी हद तक कृषि भी प्रभावित हो रही है. इसके विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चला कर इसे हर हाल में बंद करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, राधा चरण शाह, बिहार विधान परिषद सदस्य, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, बिहार विधान परिषद सदस्य, आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी, उपमहापौर पुनम देवी, सभी नगर निकायों के सभापति, उप सभापति, वार्ड पार्षद, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त , नगर आयुक्त आरा नगर निगम, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको आरा के प्रबंध निदेशक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, वरीय उपसमाहर्ता भोजपुर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
