विधायक ने किया सड़क शिलान्यास
स्थानीय विधानसभा के विधायक कौशल किशोर के द्वारा नगर परिषद के वार्ड 32 के रसलपुर मोड़ से नई पोखर तक सड़क का शिलान्यास गुरुवार को किया गया.
राजगीर. स्थानीय विधानसभा के विधायक कौशल किशोर के द्वारा नगर परिषद के वार्ड 32 के रसलपुर मोड़ से नई पोखर तक सड़क का शिलान्यास गुरुवार को किया गया. 60 लाख रुपये की लागत बनने वाले इस सड़क से आस-पास के गांवों के साथ नई पोखर तक आवागमन बेहतरीन साबित होगा. इस योजना का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि जनता का सेवा करना उनका कार्य है. पांच वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया है. आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर बिहार को विकसित प्रदेश बनाना है. इस अवसर पर पूर्व मुखिया मंजू, वार्ड पार्षद गीता देवी, प्रतिनिधि चंदन सिंह, युवा जदयू प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार पाण्डेय, वार्ड पार्षद मुन्ना कुमार आजाद, रमेश कुमार, सुनील सिंह, पप्पू सिंह, अभिराम सिंह, पप्पू चौधरी, रविराम, पिंटु सिंह, अमन कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
