गोबर थापने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में शुक्रवार दोपहर की घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 26, 2025 7:24 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में शुक्रवार की दोपहर गोबर थापने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी मुंद्रिका महतो, उनकी पत्नी चिंता देवी व पुत्र प्रिंस कुमार शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष उसी गांव के निवासी रघुनंदन महतो, उनकी पत्नी उर्मिला देवी एवं पुत्री बबीता कुमारी शामिल है. बताया जाता है कि उर्मिला देवी द्वारा गोबर दीवार पर थापा जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष के मुद्रिका महतो के लड़के प्रिंस कुमार द्वारा मना करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और जमकर लाठी-डंडे चलाईं, जिसमें दोनों पक्षों से सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है