तालाब में नहाने के दौरान डूबने से वृद्ध की मौत
सारठ थाना क्षेत्र के बाउरी टोला की घटना
सारठ. थाना क्षेत्र अंतर्गत बाउरी टोला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध सोकिल मिर्धा की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वे दोपहर को तालाब में नहाने गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले गये, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरे घाट में स्नान कर रही महिलाओं ने डूबता देख हो-हल्ला किया. इसके बाद ग्रामीणों ने पहुंचकर तालाब से वृद्ध को निकाल कर सारठ सीएससी पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉ नेहा कुमारी ने प्रारंभिक जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची सारठ थाने की पुलिस ने मामले के बारे में पूछताछ करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रकिया शुरू की, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया एवं सीएचसी से शव को उठाकर घर ले आया. हाइलार्ट्स : सारठ थाना क्षेत्र के बाउरी टोला की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
