Muzaffarpur : कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर तीसरे दिन अनशन टूटा

Muzaffarpur : कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर तीसरे दिन अनशन टूटा

By ABHAY KUMAR | September 1, 2025 10:56 PM

प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड की जांता पंचायत के मुखिया संजय कुमार तिवारी द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन तीसरे दिन रात 10 बजे समाप्त हो गया. प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, सीओ शिवांगी पाठक, बेनीबाद थानाध्यक्ष साकेत शार्दुल ने जूस मिलाकर अनशन तोड़वाया. सोमवार दिन से ही सीओ, एमओ व पीएचडी के कनीय अभियंता अनशनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. एमओ द्वारा आश्वस्त किया जा रहा था कि लाभुक का राशन गबन करने वाले डीलर पर कार्रवाई कर तीन दिनों से अंदर राशन का वितरण करा दिया जायेगा. वहीं पीएचडी को कनीय अभियंता द्वारा भी आश्वासन दिया जा रहा था नल जल की बोरिंग गलत स्थान पर गाड़ा गया है, उसे एजेंसी को माध्यम से उखाड़कर दलित बस्ती में गड़वा दिया जायेगा. लेकिन मुखिया त्वरित कार्रवाई के बाद ही अनशन तोड़ने की बात कर रहे थे. शाम में प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार अनशन स्थल पर पहुंच अनशनकारियों से वार्ता की. उसके बाद उन्होंने भी कार्रवाई करने के लिए अनशनकारियों को आश्वस्त किया. गलत स्थान पर गाड़े गये नल जल की बोरिंग को पुलिस-प्रशासन द्वारा तत्काल सील कर दिया गया़ साथ ही एमओ ने अविलंब कार्रवाई या आश्वासन दिया. आश्वासन से आश्वस्त होकर अनशनकारियों ने अनशन समाप्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई, तो आठ दिनों के बाद पूर्ण आमरण अनशन पर बैठेंगे. मेल पर फोटो अनशनकारियों को जूस मिलाकर अनशन तोड़वाते प्रमुख व सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है