begusarai news : पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रहीं केंद्र व राज्य की सरकारें : प्रताप नारायण

begusarai news : नावकोठी के विष्णुपुर में भाकपा का हुआ अंचल सम्मेलन

By SHAILESH KUMAR | August 31, 2025 10:09 PM

नावकोठी. बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के नाम पर गरीब, मजदूर, सर्वहारा मतदाताओं के नाम काटने की साजिश एनडीए सरकार कर रही है. वह आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को अपने जद में लेकर सत्ता पर काबिज होने के छटपटा रही है. इनके साजिश को समझने की आवश्यकता है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को सजग रहने की आवश्यकता है. उक्त बातें वरिष्ठ किसान नेता प्रताप नारायण सिंह ने भाकपा नावकोठी के विष्णुपुर में आयोजित 12वें अंचल सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में रविवार को कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. कभी नागरिक संशोधन बिल, तो कभी वक्फ बिल आदि लाकर आम नागरिकों को मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने का षड्यंत्र कर रही है. नयी शिक्षा नीति लाकर गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश कर रही है. कॉरपोरेट मित्रों द्वारा संचालित निजी विद्यालयों को बढ़ावा दे रही है. सरकारी विद्यालय में मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिखायी देता है. इससे आम नागरिक निजी विद्यालयों की ओर आकर्षित हो रहें हैं.अंचल प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, अफसरशाही सिर चढ़ कर बोल रहा है. राज्य सरकार द्वारा घोषणाओं की बरसात की जा रही है. इसके पीछे के मकसद को समझने की जरूरत है. चुनाव के वक्त ये घोषणाएं मु़ंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को परास्त कर सत्ता से बेदखल करने के लिए कार्यकर्ताओं से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया. अचल मंत्री चंद्र भूषण चौधरी द्वारा विगत तीन वर्षों का पार्टी के राजनीतिक तथा सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. इस प्रतिवेदन पर एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने बहस में हिस्सा लिया तथा बहस के बाद ध्वनि मत से कुछ संशोधन के बाद पारित किया गया. 21 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया. सर्वसम्मति से चंद्रभूषण चौधरी को तीसरी बार अंचल मंत्री बनाया गया. जिला सम्मेलन के लिए 15 प्रतिनिधियों के नामों पर मुहर लगी. सम्मेलन की शुरुआत में गणेश महतो ने झंडोतोलन कर सम्मेलन का विधिवत आगाज किया. अध्यक्षता गणेश महतो तथा अमरेश पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सत्यनारायण पोद्दार, जितेंद्र कुमार राय, राजेन्द्र शर्मा, राम विनोद सिंह उर्फ टुन्नी लाल, अर्जुन पासवान, आनंद मोहन प्रसाद सिंह, देवेंद्र पासवान, रघुनंदन सहनी, वकील पंडित, सुशील कुमार सिंह, हरिनंदन महतो, श्रवण कुमार, सीताराम पासवान, मो अशफाक, राजदेव महतो, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी सहित काफी संख्या में अंचल स्तरीय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है