मंच ने कचरा डंपिंग व ट्रांसफर यार्ड का किया निरीक्षण
मारवाड़ी युवा मंच की टीम ने क्लीन तिलैया-ग्रीन तिलैया प्रोजेक्ट के अंतर्गत तिलैया बस्ती स्थित कचरा डंपिंग एवं ट्रांसफर यार्ड का निरीक्षण किया.
झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की टीम ने क्लीन तिलैया-ग्रीन तिलैया प्रोजेक्ट के अंतर्गत तिलैया बस्ती स्थित कचरा डंपिंग एवं ट्रांसफर यार्ड का निरीक्षण किया. वहीं चंद्रोदीह जयनगर में कोडरमा एमएसडब्लूएम प्रालि की ओर से संचालित वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा कर कार्यप्रणाली का मुआयना किया. कर्मचारियों ने बताया कि यह प्लांट कुछ ही महीने पूर्व शुरू हुआ है. फिलहाल लगातार बारिश होने के कारण प्लांट पूर्ण क्षमता से कार्य नहीं कर पा रहा है. हालांकि साफ-सफाई और कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण की दिशा में यह पहल सराहनीय है. मंच के अध्यक्ष राहुल जैन, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी, सदस्य रौनक जैन कासलीवाल ने कहा कि झुमरीतिलैया को स्वच्छ एवं हरित बनाने के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
