एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का प्रशासन जल्द करें उद्भेदन : पूर्व सांसद
पूर्व सांसद ने मधुपुर स्थित शहर के खलासी मोहल्ला स्थित निजी आवास पर प्रेस वार्ता की
मधुपुर. एचएडीएफसी बैंक डकैती कांड को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने शहर के खलासी मोहल्ला स्थित निजी आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि मधुपुर जैसे शांतिपूर्ण शहर में यह घटना चिंताजनक है. इस घटना से शहर में भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व उनके घर में भी हुई चोरी हुई थी, जिसका मामला भी आज तक नहीं सुलझा है. उन्होंने कहा कि शहर के कई मंदिरों में हुई चोरियां के मामले भी सुलझाने में भी प्रशासन विफल है. उन्होंने कहा कि बैंक डकैती कांड का पुलिस प्रशासन जल्द उद्भेदन कर अपराधी को पकड़े. कहा कि शहर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है. शहर में एक बैग में बम होने की अफवाह फैलाई गयी. इन अफवाहों से हम सभी को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस का ध्यान मुख्य कार्यों के बजाय गौण मुद्दों पर अधिक केंद्रित है. उन्होंने पुलिस से शहर में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की बात कही. कहा कि आम जनता को सुरक्षा देने उनका दायित्व है. मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव शबाना खातून आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
