Samastipur News:रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ फेस्टिवल का समापन
रामपुर रजवा मध्य विद्यालय में आयोजित लर्निंग फेस्टिवल में बच्चों की रचनात्मकता ने मन मोह लिया. समापन रंगारंग मेले के साथ हुआ
Samastipur News: हसनपुर : रामपुर रजवा मध्य विद्यालय में आयोजित लर्निंग फेस्टिवल में बच्चों की रचनात्मकता ने मन मोह लिया. समापन रंगारंग मेले के साथ हुआ. इस दौरान बच्चों ने साइंस, पेंटिंग, लिटरेचर, बोर्ड गेम, नाटक, म्यूजिक और मीडिया जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और रचनात्मक प्रदर्शन किया. बीइओ संगीता मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. अभिभावकों ने क्षमतलाय फाउंडेशन द्वारा आयोजित और नालंदा चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित इस पहल की सराहना की. कार्यक्रम में एचएम प्रवीण कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के रचनात्मक कौशल, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है. मौके पर रूपम कुमारी, रवींद्र झा, पूजा गुप्ता, दीपा, कंचन कुमारी, श्याम किशोर दास, अखिलेश कुमार, मिथलेश कुमार, शकील अहमद, पुष्पा देवी, दीपक कुमार, प्रोग्राम लीड मो. आसिफ अमीन, युवा लर्निंग फेस्टिवल को-ऑर्डिनेटर रूपाली कुमारी, सबा परवीन, पुष्पांजलि कुमारी, कल्पना कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
