Bokaro News : फुसरो से करगली तक दिखा करमा पर्व का उमंग
Bokaro News : खेल महागूंज करम महोत्सव परिवार बेरमो की ओर से करम महोत्सव का आयोजन किया गया और डहरे करम यात्रा निकाली गयी.
फुसरो, खेल महागूंज करम महोत्सव परिवार बेरमो की ओर से रविवार को बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में करम महोत्सव का आयोजन किया गया और डहरे करम यात्रा निकाली गयी. डहरे करम यात्रा फुसरो के हिन्दुस्तान पुल से निकली और नया रोड फुसरो, फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस होते हुए फुटबॉल ग्राउंड पहुंची. यात्रा के दौरान करमा के गीतों पर युवतियां व महिलाएं जमकर झूमीं. यात्रा का नेतृत्व आयोजनकर्ता आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो ने किया. महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, आजसू नेत्री यशोदा देवी आदि थे. कार्यक्रम देर शाम तक चला. महोत्सव में खोरठा गायक मनोज झारखंडी व विकास रंगीला, गायिका लाली पटेल व निक्की महतो ने करमा के गीत प्रस्तुत किये. ढोल मांदर बाजे रहे…, ऐसो करम गर्मा गर्म…, साड़ी डिजाइनदार यखरे अखेर…, करम यैले गे सजनी…, आनी दिहा ललका सड़िया…, ककर दियल लुगवा…, कहा से आनले बाली…आदि गीतों पर युवतियां व महिलाएं जमकर झूमीं. घोड़ा नाच, छउ नाच व झूमर नाच भी प्रस्तुत किया गया.
झारखंड व झारखंडियों का परिचय करमा त्योहार से है : सुदेश
आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि खेल महागूंज करम महोत्सव में खेल और संस्कृति का संगम है. करमा हमारा पारंपरिक त्योहार है और प्रकृति को समर्पित है. भाई-बहन के प्रेम का भी प्रतिक है. डहरे करम यात्रा में लोगों का उत्साह दिखा. झारखंड व झारखंडियों का परिचय इसी त्योहार से है. अखड़ा का निर्माण होना चाहिए और अखड़ा से एक संदेश जायेगा कि जो नाची से बाची. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन झारखंडी कला व संस्कृति को बढ़ावा देते हैं. लोगों को अपनी संस्कृति में जोड़ने का यह प्रयास है. करमा पर्व भाई व बहन के प्रेम का भी प्रतिक है. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है. अपनी संस्कृति को जानने व संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों से लोगों में जागरूकता आती है. युवाओं में अपनी कला व संस्कृति के प्रति प्रेम दिख रहा है. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र व मंगल कामना को लेकर करमा परब करती हैं. करमा महोत्सव का भी उद्देश्य है कि भाई व बहन अपने संस्कृति व संस्कार से जुड़ कर रहे. बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से लोगों को एकजुट कर झारखंडी कला संस्कृति को बढावा देना जरूरी है. करमा भाई बहनों के त्योहार के साथ अपने प्राकृतिक को बचाने रखने का भी त्योहार है. इस त्योहार से जुडाव दिनों दिन बढता जा रहा है. हमसबों को भी मिलकर युवा पीढी को अपने संस्कृति के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. खेल महागूंज करम महोत्सव परिवार बेरमो के संरक्षक संतोष महतो ने कहा कि युवाओं व लोगों में संस्कृति से जोड़ना इस आयोजन का उद्देश्य है. इसके लिए हर वर्ष करमा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. लोगों की भीड़ बताती है कि कला व संस्कृति के प्रति अटूट प्रेम है. इस तरह का आयोजन से झारखंडियों की पहचान को बरकरार रखना है.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
मौके पर जिप सदस्य नीतू सिंह, सुनीता कुमारी, पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, बीएंडके के कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रियंका शर्मा, बुचू सिंह, धनेश्वर महतो, सूरज महतो, महेंद्र चौधरी, धनेश्वर महतो, अरविंद पांडेय, सुरेश महतो, मनोज महतो, गोपी महतो, कैलाश ठाकुर, बिनोद बाउरी, कैलाश महतो, महेश देशमुख, दीपक महतो, कमलेश महतो, फकरूद्दीन अली, फोरमैन गिरि, सोनू महतो, प्रकाश महतो, लोकी महतो, कृष्णा महतो, संतोष रविदास, जयलाल महतो, विगन महतो, अरविंद पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, रीता देवी, प्रिंयका गुप्ता, विक्की महतो, कृष्णा महतो, सुशांत राईका, भरत महतो, विक्की मेहता, रवि कुमार, जीतू चौधरी, प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार, गोविंद कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
