बिजली कंपनी आज शिकायतों को करेगी दूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस 17 सितंबर से शुरू सेवा पखवाड़ा के तहत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अभियान शुरू करने जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 24, 2025 10:06 PM

शेखपुरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस 17 सितंबर से शुरू सेवा पखवाड़ा के तहत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अभियान शुरू करने जा रहा है. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 मिनट मुफ्त बिजली और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर लोगों को जागरूक करने को प्रचार- प्रसार के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक अरविंद कुमार के निर्देशों के आलोक में 25 सितंबर को सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित कर बिजली उपभोक्ताओं के शिकायतों स्मार्ट मीटर से संबंधित विद्युत आपूर्ति बिल सुधार, नए विद्युत कनेक्शन, कृषि विद्युत कनेक्शन, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि की समस्याएं सुनी जाएगी और उसका मौके पर समाधान किया जाएगा. उसके बाद 26 सितंबर से 28 सितंबर तक सभी गांव टोला एवं महल्लों में चलंत वाहन द्वारा माईकिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना और प्रधानमंत्री योजना के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा. 26 सितंबर और 27 सितंबर को जिला मुख्यालय और विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय पर शून्य बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं को पंपलेट भी वितरित किया जाएगा. इसके बाद 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिले के सभी पूजा पंडालों में मेला क्षेत्र में इसे लेकर लोगों के भी पोस्टर और पंपलेट आदि की व्यवस्था की जाएगी. जिससे लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और साइबर ठगी से बच सके. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल पूर्णता मुफ्त है. इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को इस साल के जुलाई माह के बिजली खपत के आधार पर अगस्त माह में बिल निर्गत किया गया. इसी प्रकार सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री घर मुफ्त बिजली योजना कार्यान्वित है. जिसमें सोलर ऊर्जा लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी का भी प्रावधान है. लेकिन इसके साथ ही इन योजनाओं का लोगों को लाभ के बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं. इसके शिकार होने से भी लोगों को बचाया जाना है. आज दिनभर बिजली बाधित रहेगी बृहस्पतिवार को जिले के नगर क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा में लगभग दिन भर बिजली बाधित रहेगी. इस असुविधा का कारण 10 एमवी के बड़े बिजली ट्रांसफार्मर के बदले जाने और ब्रेकर में अत्यधिक स्वीच लगाने के कार्य बताया गया है. बिजली कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र शेखपुरा के गिरहिंडा़, कटरा और वीआईपी फीडर के साथ-साथ बरबीघा के बिजली फीडर के बिजली आपूर्ति को बाधित रखा गया है. सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं को इस समस्या से दो-चार होना होगा. इसे लेकर बिजली कंपनी द्वारा बताया गया कि इस व्यवस्था के दुरुस्त हो जाने के बाद त्यौहारी में लोगों को अबाधित बिजली प्राप्त करने में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को काफी सहूलियत होगी. जिससे उपभोक्ताओं को भी काभी लाभ प्राप्त होगा. बिजली कंपनी द्वारा इस संबंध में उपभोक्ताओं को कठिनाई पर खेद व्यक्त करते हुए सभी बिजली उपभोक्ताओं को इस समय सीमा के पूर्व ही बिजली से संबंधित सभी आवश्यक कार्य संपन्न कर लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है