कांग्रेस ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कार्यों को किया याद
KAIMUR NEWS.जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा व संचालन प्रखंड अध्यक्ष हरीश कुमार तिवारी ने किया.
भभुआ शहर.
जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा व संचालन प्रखंड अध्यक्ष हरीश कुमार तिवारी ने किया. जिलाअध्यक्ष ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था.वो विद्वान शिक्षक के साथ महान दार्शनिक और राजनीतिज्ञ भी थे. उनका मानना था कि सही शिक्षा वह है, जो हमें सिर्फ जानकारी ही नहीं बल्कि हमारे जीवन में सामंजस्य बनाकर चलना भी सिखाता है. मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सूचित पांडेय, अभिनव सिंह, मो शाहिद, मुकेश पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
