सामुदायिक शौचालयों की स्थिति बदहाल, प्रशासन अनजान
आनंदपुर रोटवा टोली स्थित सामुदायिक शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है.
किस्को. आनंदपुर रोटवा टोली स्थित सामुदायिक शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है. सरकार द्वारा खुले में शौच की रोकथाम के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण कराया गया, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीण आज भी इस सुविधा से वंचित हैं. बेठहठ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बना यह शौचालय पूरी तरह जर्जर हो चुका है. इसमें झाड़ियां उग आयी हैं, पानी की व्यवस्था नहीं है और सभी आवश्यक सामग्री टूट चुकी है. लगभग 20 वर्षों पूर्व निर्मित यह शौचालय आज तक उपयोग में नहीं लाया गया. गांव के लोगों ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला, समाधान नहीं. यही हाल क्षेत्र के अन्य सामुदायिक शौचालयों का भी है, जो शो पीस बनकर गांव की शोभा बढ़ा रहे हैं, पर उपयोग के लायक नहीं हैं. ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि शौचालयों की मरम्मत कर पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उन्हें खुले में शौच जाने से मुक्ति मिल सके. सेन्हा का युवक आर्मी में बना लेफ्टिनेंट कर्नल सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के सेन्हा ग्राम निवासी स्वर्गीय रतन साहू का पुत्र दीपक साहू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बन कर सेन्हा प्रखंड सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया. इन्होंने 1998 में भारतीय सेना में क्लर्क के रूप मे अपना सफर शुरु किया. उसके बाद कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. दीपक साहू ने 2012 में इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर जम्मू एन्ड कश्मीर राइफल्स मे मेजर बने और अपना योगदान दिया . अब सितंबर 2025 में पदोन्नति पाकर लेफ्टिनेंट कर्नल बने. इस खबर को सुन कर पूरे प्रखंड और जिला मे खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
