महाविद्यालय के सचिव व विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के एचओडी ने जनता कॉलेज के विधि व्यवस्था का लिया जायजा
प्रो आनंद कॉलेज समिति में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की ओर से नामित सदस्य भी हैं
अंबा. मगध विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आनंद कुमार सिंह व महाविद्यालय की सचिव वीणा सिंह शुक्रवार को जनता कॉलेज लभरी परसांवा पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. प्रो आनंद कॉलेज समिति में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की ओर से नामित सदस्य भी हैं. विधि व्यवस्था के जायजा लेने के क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह से कई मुद्दों पर चर्चा की तथा शिक्षकों के विचार -विमर्श किया. उपस्थित व्याख्याता को शिक्षक दिवस पर शुभकामना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक के लिए आदर्श हैं. हम सभी को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. इस क्रम में कई आवश्यक निर्देश भी दिये. कहा कि आप यदि पूरी निष्ठा से कर्तव्य का पालन करते हैं, तो निश्चित रूप से यहां के बच्चे विश्वविद्यालय स्तर पर बेहतर कामयाबी हासिल करेंगे. महाविद्यालय की विधि व्यवस्था को बेहतर बताते नए शैक्षिक सत्र में कॉलेज में शुरू किये गये कोर्स बीसीए, बीबीए एवं लाइब्रेरियन के लिए व्यवस्था और भी बेहतर करने पर प्राचार्य के साथ विमर्श किया. इस क्रम में कई आवश्यक सुझाव भी दिये. प्राचार्य ने कहा कि यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित है. बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाने को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने हिंदी की पढ़ाई पर विशेष रूप से फोकस किया. सचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की मौजूदगी में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा गरीब तबके के तीन छात्रा एवं एक छात्र का निःशुल्क नामांकन किया गया. जिन छात्राओं का निःशुल्क नामांकन किया गया, इनमें पूजा कुमारी, मिंटी कुमारी, शिखा कुमारी एवं सत्यम कुमार का नाम शामिल है. मौके पर प्रो रोहिणी कुमारी, प्रो रूबी कुमारी, प्रो उषा तिवारी, प्रो नारेंद्र कुमार पांडेय, प्रो राजकुमार ज्वाला, रविरंजन तिवारी, किशोर कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार, पिंटू राम, अजय, सतीश, चांदनी कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
