नारेबाजी कर रहे हैं लोगों से सीएम ने लिया आवेदन

एनडीए का संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा को संबोधित कर रहे थे.

By PANCHDEV KUMAR | September 24, 2025 10:47 PM

भभुआ नगर.

एनडीए का संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी अपनी मांगों को लेकर लोग नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी कर रहे लोगों के तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट हुआ, तो मुख्यमंत्री ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारी को आदेश दिया कि जो लोग आवेदन दे रहे हैं, उन सभी लोगों का आवेदन ले लीजिये. साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जो भी यहां समस्या है, सब दूर की जायेगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को सीट पर से उठाते हुए कहा कि आप लोगों की और जो भी समस्या, हो इनसे कहिये इनके जरिये सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है