खेल के दौरान बिगड़ी मासूम की तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले बुझी जिंदगी
खेल के दौरान बिगड़ी मासूम की तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले बुझी जिंदगी
बड़हिया. नगर के रेफरल अस्पताल में गुरुवार को इलाज के लिए लायी गयी एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. बताया गया कि मृतका पिपरिया थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव निवासी कन्हैया कुमार की पांच वर्षीय पुत्री नैना कुमारी थी. परिजनों के अनुसार नैना घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी. अचानक उसने अपने पैर में कुछ चुभने या काटने जैसी शिकायत की. परिजन तुरंत उसे लेकर इलाज के लिए बड़हिया निकले, सफर के दौरान बच्ची लगातार परिजनों से बात करती रही और बार-बार अपने पैर में दर्द या काटे जाने की बात कहती रही. रेफरल अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच की, लेकिन उसके पैर में किसी प्रकार की चोट या जख्म का निशान नहीं मिला. जांच पूरी होने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया़ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से परिजन सदमे में हैं. नैना चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. मासूम की मौत की खबर से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
