व्यवसायी संघ ने स्थानीय व्यवसायियों से किया संवाद, बैठक में शामिल होने किया आह्वान
जमुई व्यवसायी संघ के मार्गदर्शक मंडल ने रविवार को शहर में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया.
जमुई. जमुई व्यवसायी संघ के मार्गदर्शक मंडल ने रविवार को शहर में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत महाराजगंज, महिसौड़ी, पुरानी बाजार, बोधबन तालाब, भुक्खड़ मोहल्ला समेत अन्य बाजार क्षेत्रों में जाकर स्थानीय व्यवसायियों से संवाद किया गया. इस दौरान आगामी तीन सितंबर को शिल्पा विवाह भवन में आयोजित होने वाली आम बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया. जनसंपर्क अभियान में मार्गदर्शक मंडल के मो अशरफ, कन्हैया साव, महेन्द्र बरनवाल, मोहन प्रसाद राव, संतोष साव, निर्वतमान सचिव शंकर साव, दिलीप साव सहित अन्य सदस्य शामिल रहे. उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा संविधान विरुद्ध तरीके से व्यवसायी संघ का चुनाव कराने का प्रयास किया जा रहा है, जो सरासर अनुचित है.
चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता जरूरी
मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि संघ के गठन के समय से लेकर अब तक चुनाव प्रक्रिया मार्गदर्शक मंडल की देखरेख में पारदर्शिता के साथ संपन्न होती रही है. लेकिन इस बार निर्वतमान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा बिना किसी परामर्श के न सिर्फ चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गयी, बल्कि सदस्यता अभियान भी मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है.
तीन सितंबर को आम बैठक में लिया जाएगा निर्णय
इन्हीं मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए तीन सितंबर को व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण आम बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी व्यापारियों से भाग लेने की अपील की गई है ताकि संघ के भविष्य को लेकर सामूहिक निर्णय लिया जा सके. इस अवसर पर वार्ड पार्षद डिसू मियां, अजय कुमार गुप्ता, मदन सिंह, मुन्ना साव, मनोज आनंद सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहे. मार्गदर्शक मंडल ने स्पष्ट कहा कि व्यवसायी संघ किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे व्यापारी समाज का संगठन है और इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
