Samastipur News:युवक की हत्या कर शव को रेल ट्रैक के निकट फेंका

नीय पुलिस ने बढ़ौना गांव के पास रेल गुमटी 12-13 के निकट गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया है.

By ABHAY KUMAR | September 26, 2025 6:47 PM

Samastipur News: विद्यापतिनगर : स्थानीय पुलिस ने बढ़ौना गांव के पास रेल गुमटी 12-13 के निकट गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया है. शव अज्ञात बतायी जा रही है. अहले सुबह वहां के ग्रामीणों ने रेल ट्रैक के किनारे झाड़ी में युवक का शव होने की जानकारी पुलिस को दी थी. एसएचओ सूरज कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच छानबीन की. बताया कि पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का पता चल पायेगा. कहीं अन्यत्र हत्या कर रेल दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए बदमाशों ने शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया होगा. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. या फिर सवारी गाड़ी से गिर कर युवक की मौत हुई होगी. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बतायी गयी है. हाथ पर एक टैटू बना है. जिसमें त्रिशूल चिन्ह के साथ एनके लिखा है. एसएचओ ने बताया कि काफी प्रयास के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है