कुदरा पेंशनर भवन में मनायी गयी सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

KAIMUR NEWS.शुक्रवार को पेंशनर भवन में समारोह आयोजित कर भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में उपसभापति विजय सिंह की अध्यक्षता में राधाकृष्णन की चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

By VIKASH KUMAR | September 5, 2025 3:38 PM

कुदरा.

शुक्रवार को पेंशनर भवन में समारोह आयोजित कर भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में उपसभापति विजय सिंह की अध्यक्षता में राधाकृष्णन की चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर पेंशनर समाज के लोगों ने राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व समाज के लिए किये गये उनके कार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में प्रखंड पेंशनर समाज के सचिव केशर राम, कोषाध्यक्ष यमुना पाल, रामधनी चौधरी, गोकुल राम, नथुनी शर्मा, राम परिखा राम, गोवर्धन सिंह समेत कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है