समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर होगी

समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर होगी

By SAROJ TIWARY | August 31, 2025 11:00 PM

रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश ने दिया योगदान

रामगढ़. रामगढ़ थाना प्रभारी के रूप में पुलिस निरीक्षक नवीन प्रकाश पांडेय ने रविवार को योगदान दिया. थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि वह पहले प्रदेश के सरायकेला, लोहरदगा, रामगढ़ के रजरप्पा पुलिस निरीक्षक व एसडीएफ में अपनी सेवा दे चुके हैं. अब वह अपनी सेवा के अनुभव का लाभ रामगढ़ में देंगे. थाना में आनेवाले लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर की जायेगी. आनेवाले त्योहारी महीना है. पर्व को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन कराना, शांति व विधि-व्यवस्था को लेकर कारगर प्रयास किया जायेगा. रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने, शहर में जगह-जगह पुलिस की जांच कराने की दिशा में पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिसिंग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है