बहुमंजिली इमारत में लगी भयावह आग, अफरातफरी

महानगर के गोल्फग्रीन थाना क्षेत्र में प्रिंस अनवर शाह रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में आग लग गयी. घटना गुरुवार अपराह्न करीब एक बजे हुई.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 26, 2025 1:57 AM

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के गोल्फग्रीन थाना क्षेत्र में प्रिंस अनवर शाह रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में आग लग गयी. घटना गुरुवार अपराह्न करीब एक बजे हुई. आग इमारत के गेस्ट हाउस में लगी थी, जो ऊपरी तल पर स्थित है. इस बीच, आग तेजी से फैलने लगी. इमारत में निजी कंपनियों के कार्यालय भी मौजूद हैं, जिससे दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों ने प्रारंभिक तौर पर आग बुझाने की कोशिश की. इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर दमकल विभाग के पांच इंजनों को लाया गया. करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दमकल सूत्रों के अनुसार, आग लगने के समय भवन के अंदर कोई फंसा नहीं था. सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इमारत की छत पर स्थित अस्थायी ढांचे और वहां रखा सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया.

क्या कहा दमकल मंत्री ने : दमकल मंत्री सुजीत बसु ने कहा : हमें सूचना मिली थी कि गेस्ट हाउस में आग लगी है. दमकलकर्मियों ने आग को पूरी तरह नियंत्रित किया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग इमारत की छत पर बनाये गये अस्थायी ढांचे से शुरू हुई. इस ढांचे के निर्माण के लिए नगर निगम की अनुमति ली गयी थी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है